जन सुराज के नेताओं ने संगठन की मजबूती को ले की चर्चा

शहर के पुरानी बाजार स्थित वर्णवाल धर्मशाला में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती को ले बैठक की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 9, 2025 9:56 PM

झाझा. शहर के पुरानी बाजार स्थित वर्णवाल धर्मशाला में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती को ले बैठक की. जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित बिहार बदलाव रैली आने वाले दिनों में जन सुराज पार्टी के लिए माइलस्टोन साबित होगा. जिला प्रभारी प्रणव कुमार चौरसिया ने कहा कि बिहार में अब तक कांग्रेस गठबंधन और भाजपा गठबंधन की सरकारें ही रही हैं. बिहार के पिछड़ापन के लिए यह दोनों गठबंधन दोषी हैं. जिला अभियान संयोजक उत्तम सिंह ने कहा कि बिहार हरेक क्षेत्र में देशभर में हरेक क्षेत्र में सबसे पीछे है. नगर अध्यक्ष कुणाल टंडसी व प्रखंड अध्यक्ष मो सत्तार ने कहा कि प्रशासन में बैठे पदाधिकारी/कर्मचारी की मनमानी व भ्रष्टाचार से लोग उबे हुए हैं. बैठक में मनोज ठाकुर, धर्मेंद्र मंडल, मुकेश पासवान, बिहारी मांझी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है