Jamui: 15 साल से फरार महिला नक्सली कमांडर सीता सोरेन गिरफ्तार, कई बार पुलिस को दे चुकी थी चकमा
Jamui: जमुई जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 15 साल से फरार महिला नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता को गिरफ्तार किया गया है. उक्त नक्सली के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं हत्या के मामले दर्ज हैं.
Jamui: बिहार के जमुई पुलिस लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चला रही है. इसी क्रम में 15 साल से फरार महिला नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन को झाझा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है. जमुई पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 15 साल से फरार इस महिला नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया है. कर्मा स्थित महिला नक्सली के मायके की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को चकमा देकर हो जाती थी फरार
उक्त नक्सली के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं हत्या के मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि इस महिला नक्सली की तलाश पुलिस को पिछले कई वर्षों से थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर महिला नक्सली हर बार फरार हो जाती थी. लेकिन इस बार गुप्त सूचना के आधार पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में गठित टीम एवं STF के जवानों ने महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बड़ी सफलता मान रही जमुई पुलिस
जमुई एसपी मदन आनंद ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चकाई में 2010 में हुए दोहरे हत्याकांड में इस महिला नक्सली का हाथ था. साथ ही यह महिला नक्सली दस्ता की अहम सदस्य के रूप में काम कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी को जमुई पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. छापेमारी टीम में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के अलावे चकाई थाना प्रभारी राकेश कुमार, एसटीएफ के सशस्त्र बल सहित टेक्निकल सेल के जवान भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: Patna News: पटनावासियों के लिए खुशखबरी! मीठापुर-महुली पथ पर जून से ही दौड़ेंगी गाड़ियां, इन लोगों को होगा फायदा
