jamui vidhansabha 2025: नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

jamui vidhansabha 2025: नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 6, 2025 6:02 PM

पहले मतदान, फिर जलपान का दिया संदेश jamui vidhansabha 2025: जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को सूचना व जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिला स्वीप कोषांग के निर्देशन में पंजीकृत नाटक दल स्पैन इंटरनेशनल, पटना के कलाकारों ने जमुई प्रखंड कार्यालय के पास, शास्त्री कॉलोनी चौक, सतगामा मोड़, गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर, गिद्धौर बाजार, बरहट प्रखंड कार्यालय, सिकंदरा के महादेव सिमरिया, सिकंदरा बाजार और प्रखंड कार्यालय के पास नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदाताओं को मतदान के महत्व, नैतिक मतदान, आचार संहिता के पालन और पहले मतदान, फिर जलपान जैसे संदेशों से अवगत कराया. गीत, संगीत, संवाद और हास्य प्रसंगों के जरिए लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई. इस दौरान उपस्थित लोगों ने मतदान करने की शपथ भी ली. कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को बताया गया कि जमुई जिले में 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं की सुविधा के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. साथ ही युवा, महिला और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया. नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और महिलाएं मौजूद रहीं. सभी ने उत्साहपूर्वक नाटक का आनंद लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है