jamui vidhansabha 2025: मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक, मतदान के लिए लिया संकल्प

jamui vidhansabha 2025: मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 6, 2025 6:14 PM

jamui vidhansabha 2025: जमुई. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय प्रांगण से लेकर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम तक मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित स्वीप कोषांग की ओर से सीडीपीओ, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मानव श्रृंखला में शामिल सभी प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ ली और आगामी 11 नवंबर को मतदान के दिन मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया. जिलाधिकारी ने मौके पर कहा कि यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के लिए अभूतपूर्व है और लोगों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला साबित होगा. उन्होंने कहा कि हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए. उन्होंने विशेषकर युवाओं और महिलाओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की नींव तभी मजबूत होगी जब हर नागरिक मतदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है