राज्यस्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप में जमुई का जलवा, छह खिलाड़ियों ने जीते 10 पदक
मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप में जमुई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.
जमुई. मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्यस्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप में जमुई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. जमुई टीम ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किये. जानकारी देते टीम के कोच अनुज कुमार ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. 4 से 6 वर्ष आयु वर्ग में वेदांत भालोटिया ने 200 मीटर रेस में रजत पदक जीता. 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में पियूष कुमार ने 200 और 500 मीटर दोनों रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि इसी वर्ग की बालिका श्रेणी में श्रेयसी राज सिन्हा ने 500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता. 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में शुभम कुमार ने 200 मीटर और 500 मीटर दोनों में स्वर्ण पदक जीते. वहीं 12 से 15 वर्ष की बालिका वर्ग में अनुष्का ने 200 और 500 मीटर दोनों में कांस्य पदक हासिल किये. 15 से 28 वर्ष वर्ग में अभिनव ने 200 मीटर में कांस्य और 500 मीटर में रजत पदक अपने नाम किया. कोच अनुज कुमार ने बताया कि जमुई से करीब 15 खिलाड़ियों ने इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया, इनमें से छह खिलाड़ियों ने कुल 10 पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया. अब ये सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
