शत प्रतिशत मतदान करेंगे जमुईवासी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोनो प्रखंड क्षेत्र की केशोफरका पंचायत में रविवार को सेविका और सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोनो प्रखंड क्षेत्र की केशोफरका पंचायत में रविवार को सेविका और सहायिकाओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. सेविका-सहायिकाओं ने ग्रामीणों और नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 11 नवंबर 2025 को अपने घर से मतदान केंद्र तक जरूर जाएं और मतदान कर लोकतंत्र का यह महापर्व मनाएं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भी शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया और कहा कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर लोगों में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला. पूरे क्षेत्र में ‘लोकतंत्र का महापर्व – शत प्रतिशत मतदान को जमुई है तैयार’ का संदेश गूंज उठा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूह की दीदियाँ और युवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
