कराटे में जाबिर ने जीता स्वर्ण पदक

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में बिहार के खिलाड़ी मो जाबिर अंसारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:16 PM

झाझा. कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में बिहार के खिलाड़ी मो जाबिर अंसारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. यह प्रतियोगिता बीते 25 से 27 अगस्त तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित हुई. झाझा के तुंबापहाड़ गांव निवासी,पटना स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ डायनेमिक आर्ट्स के संस्थापक और अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जाबिर अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान लगातार बेहतर प्रदर्शन किया. पहला मुकाबला उत्तराखंड के खिलाड़ी हर्ष से, सेमीफाइनल पश्चिम बंगाल के अभिजीत घोष से और फाइनल मैच असम के खिलाड़ी सुमित से जीतकर गोल्ड मैडल जीता है. इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत के 25 राज्यों से दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया था.जाबिर की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, परिचितों और साथियों ने खुशी जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है