16वीं वाहिनी ने 32वीं को हराया, 26वीं ने भी दर्ज की जीत

खैरा प्रखंड क्षेत्र के पकरी स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 16वीं वाहिनी के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर-बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 4, 2025 9:39 PM

जमुई. खैरा प्रखंड क्षेत्र के पकरी स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 16वीं वाहिनी के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर-बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को किया गया. आयोजन कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष प्रचालन) सशस्त्र सीमा बल, गया के अंतर्गत आने वाली 16वीं, 26वीं, 29वीं, 32वीं एवं 35वीं वाहिनी की टीमें भाग ले रही हैं. कमांडेंट श्री पठानिया ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. यह न सिर्फ शारीरिक बल बढ़ाता है बल्कि अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व जैसे गुण भी विकसित करता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की. पहले दिन हुए मुकाबलों में 16वीं वाहिनी ने 32वीं वाहिनी को 11-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं दूसरे मैच में 26वीं वाहिनी ने 35वीं वाहिनी को 4-0 से पराजित किया. प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर क्षेत्रक मुख्यालय स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा. यह टीम आगे मुजफ्फरपुर में होने वाले अंतर क्षेत्रक फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी, उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी मनीष खंडेलवाल, सहायक कमांडेंट (संचार) नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खैरा चन्दन चक्रवर्ती, अधीनस्थ अधिकारी, जवान, एम.एस. मेमोरियल स्कूल पकरी के छात्र-शिक्षक और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है