चेक पोस्ट पर हर गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – डीएम
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी श्री नवीन व पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने खैरा चौक के पास स्थापित एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.
खैरा . विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी श्री नवीन व पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने खैरा चौक के पास स्थापित एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिस बल से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. चेक पोस्ट पर एक दंडाधिकारी और एक पुलिस अवर निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई व्यक्ति अवैध हथियार, विस्फोटक सामग्री या शराब लेकर न चले. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर ऐसे चेक पोस्ट लगाये गये हैं और जहां आवश्यकता होगी वहां अतिरिक्त चेक पोस्ट भी बनाये जायेंगे. दोनों पदाधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को सतर्क रहने और हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की किसी भी हरकत पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
