छात्राओं को कौशल विकास की दी गयी जानकारी

जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तहत आयोजित दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के सातवें दिन का आयोजन मंगलवार को प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 9, 2025 9:46 PM

झाझा. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तहत आयोजित दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के सातवें दिन का आयोजन मंगलवार को प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में किया गया. इसके अन्तर्गत उपस्थित छात्राओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कौशल विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मौजूद जिला मिशन समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि कौशल विकास आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है. यह केवल नौकरी पाने का साधन नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्रीय प्रगति का भी आधार है. उपस्थित छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास केंद्र में नामांकन के लिए भी प्रेरित किया गया. साथ ही बाल विवाह, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम शिकायत नंबर 1930, जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान जिला मिशन समन्वयक मुकेश कुमार के अलावा वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ विकाश कुमार, मनो सामाजिक परामर्शी शालू सिन्हा, लेखा सहायक प्रताप सिंह, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है