प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारियों दी जा रही बारीक जानकारी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर, गिद्धौर में गुरुवार को मतदान पदाधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी.
गिद्धौर . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर, गिद्धौर में गुरुवार को मतदान पदाधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अक्तूबर से 2 नवंबर तक निर्वाचन विभाग के पर्यवेक्षण में दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान मतदान पदाधिकारियों को मॉक पोल, ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही मतदान प्रक्रिया में उत्पन्न होने वाली संभावित तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान की भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने मतदान की प्रत्येक प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया ताकि वास्तविक मतदान के दिन किसी तरह की परेशानी न हो. प्रशिक्षण में शामिल सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र भी प्रदान किए गए. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उनका मूल्यांकन परीक्षण भी लिया जा रहा है. इस दौरान द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों ने ईवीएम के माध्यम से मॉक मतदान कर अपने प्रशिक्षण का व्यावहारिक प्रदर्शन किया. बताया गया कि जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र — जमुई (241), सिकंदरा (240), झाझा (242) एवं चकाई (243) — से संबंधित द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी, जिन्होंने प्रपत्र-12 भरकर जमा किया था, वे प्रशिक्षण केंद्र पर ही अपना बहुमूल्य मत डाल सकते हैं. वहीं पीठासीन पदाधिकारी (पीयू) एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए मतदान केंद्र महिला महाविद्यालय सोनपे, जमुई निर्धारित किया गया है. जिले से बाहर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान पदाधिकारियों का मतदान केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, जमुई बनाया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी गिद्धौर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) समेत कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
