अम्बाटिल्हा गांव में फैला बकरियों में संक्रमण, दर्जनों बकरियां बीमार, कई की मौत

प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत के अम्बाटिल्हा गांव में बीते दस दिनों से बकरियों में किसी बीमारी का संक्रमण फैल रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 23, 2025 9:11 PM

सोनो. प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत के अम्बाटिल्हा गांव में बीते दस दिनों से बकरियों में किसी बीमारी का संक्रमण फैल रहा है. अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर दर्जनों बकरियों बीमार है जबकि कई बकरियों की मौत हो गयी है. बकरी पालकों को यह बीमारी अजीब लग रही है. खांसी बुखार के बाद मुंह से अचानक झाग निकलने से बकरियों की मौत हो रही है. इस तरह बकरियों में अचानक बीमारी फैलने से ग्रामीणों में चिंता के साथ साथ दहशत भी है. गांव में लगभग दो दर्जन परिवार की बकरियां बीमार हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद अब तक पशु चिकित्सक गांव नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीण छोटेलाल पासवान, मन्नू पासवान, लट्टू पासवान, वीरेंद्र पासवान, पप्पू पासवान, नेपाली पासवान, सुभाष पासवान, घनश्याम पासवान, सुकरी देवी और बास्की देवी ने बताया कि बकरियों में खांसी, बुखार, मुंह से झाग निकलना और भूख न लगने जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं. इस बीमारी से बकरियों में अचानक हो रही मौत से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. ग्रामीण जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बीमार बकरियों का फौरन इलाज कराया जाए व पूरे गांव में टीकाकरण अभियान चलाया जाए ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. समीप के गांव वाले भी इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं बीमारी उनके गांव की बकरियों में न फैल जाए. वहीं सोनो पशु चिकित्सालय में कार्यरत पशु चिकित्सक डा श्यामशंकर ने बताया कि बताए गए लक्षण पीपीआर के संक्रमण का हो सकता है. ग्रामीणों द्वारा पूर्व में मुझसे संपर्क नहीं किया गया था. बीमार बकरियों के इलाज की व्यवस्था की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है