आपसी रंजिश में दबंगों ने किया हमला, तीन घायल
पूर्वी गुगुलडीह गांव में बुधवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश में दबंगों ने अपने ही पड़ोस के एक परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
गिद्धौर. पूर्वी गुगुलडीह गांव में बुधवार की देर रात्रि पुरानी रंजिश में दबंगों ने अपने ही पड़ोस के एक परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में 35 वर्षीय रंजीत यादव, पत्नी जूलिया देवी 30 एवं भतीजी 17 वर्षीय चांदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के अनुसार, घटना तकरीबन 10 बजे के आसपास की बतायी जाती है. घटना के वक्त रंजीत यादव का परिवार घर में भोजन करने का कार्य कर रहा था, कि तभी पड़ोसी ललन यादव, मंटू यादव, विजय यादव सहित अन्य लोग तलवार लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुस जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में रंजीत यादव, पत्नी जूलिया देवी, पुत्री चांदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी, घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों की मदद से सभी तीनों घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया, घटना का कारण पुराना विवाद बताया जाता है. घटना को लेकर पीड़ित महिला जूलिया देवी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व खेत की मेड़ पर घास काट रही किशोरी चांदनी कुमारी पर ललन यादव द्वारा अभद्र टिप्पणियां की गयी थी. विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करते हुए दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया. इधर इस घटना को ले गिद्धौर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
