स्कूल में तालाबंद करने को लेकर एचएम ने थाने में दिया आवेदन
प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथिया में एक ग्रामीण के तालाबंदी करने को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन लता सिन्हा ने थाना में आवेदन दिया.
झाझा. प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथिया में एक ग्रामीण के तालाबंदी करने को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन लता सिन्हा ने थाना में आवेदन दिया. अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथिया का क्षत क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्यालय का बीते सात अगस्त से पठन-पाठन कार्य बिसहरी स्थान झाझा कमेटी हॉल में संचालित की जा रही थी. परंतु कार्यालय का कार्य उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथिया में ही संचालित किया जा रहा था. एक ग्रामीण अरुण विजय के द्वारा बीते 28 अगस्त को विद्यालय का ताला तोड़कर गोपनीय दस्तावेज, सामान को क्षति पहुंचाया गया और अपना ताला लगा दिया गया है. इस कारण से सरकारी कार्य में बाधा हो रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
