चक्रवाती तूफान मोंथा का दिख रहा असर, सुबह से ही ठंडी हवा के साथ हुई भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी से बिहार में दस्तक दिये चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में देखने को मिल रहा है. बताते चलें कि इस तूफान के असर से एक तरफ जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 31, 2025 7:52 PM

गिद्धौर. बंगाल की खाड़ी से बिहार में दस्तक दिये चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में देखने को मिल रहा है. बताते चलें कि इस तूफान के असर से एक तरफ जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी है. तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार भी 31 अक्तूबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई थी, जिसका साफ असर अब जिले में भी देखने को मिल रहा है. तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा रही है. इधर, इस चक्रवाती तूफान मोंथा का खासा असर प्रखंड में शुक्रवार को देखा गया. बताते चलें कि अहले सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम देखी जा रही है. वहीं दैनिक कार्यों को लेकर भी आमजनों को काफी परेशानी का सामना यहां करना पड़ रहा है. तेज बारिश के कारण क्षेत्र के लोगों का निजी कार्यों को लेकर घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण आमजनों को अपने निजी कार्यों को ले घरों से निकलना दूभर हो गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर रोजमर्रा से जुड़ी कार्यों को ले लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है