शॉर्ट सर्किट से आग लगे तो नहीं डालें पानी, अग्निशमन यंत्र या बालू से पायें काबू
अग्निशमन विभाग की टीम ने सोमवार को आग पर काबू पाने के लिए सदर अस्प्ताल में मॉक ड्रिल का जरिये स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक किया.
जमुई. अग्निशमन विभाग की टीम ने सोमवार को आग पर काबू पाने के लिए सदर अस्प्ताल में मॉक ड्रिल का जरिये स्वास्थ्यकर्मियों को जागरूक किया. इस दौरान टीम ने कर्मियों को अचानक कहीं आग लगने, गैस सिलेंडर में आग लगने व शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है की जानकारी दी. अग्निशमन टीम ने बताया कि यदि शॉर्ट सर्किट से आग लगे तो उस पर पानी नहीं बल्कि अग्निशमन यंत्र और बालू देकर उस पर काबू पाया जा सकता है. जबकि गैस से आग लगने पर उसे मोटी कंबल चादर इत्यादि से आग पर काबू पाया जा सकता है. यदि सामान्य तरीके से आग लगे तो पानी से उसपर काबू पाया जा सकता है. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि प्रति वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाता है. अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि मार्च से जून माह तक भीषण गर्मी होती है. इस अवधि में पछुआ हवा का प्रवाह भी तीव्र गति से होता है. ऐसे में अगलगी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जाती है. विशेषकर गांवों में अगलगी की घटना होने पर खेत खलियान, खड़ी फसल आदि में जान माल की भारी क्षति होती है. उन्होंने बताया कि यदि अग्नि सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाये तो अगलगी की घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी के अलावा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
