बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे निजी क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग का धावा, सील
बिना लाइसेंस के लंबे समय से चकाई बाजार मिडिल स्कूल के समीप संचालित निजी क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर बाद धावा बोल दिया.
चकाई . बिना लाइसेंस के लंबे समय से चकाई बाजार मिडिल स्कूल के समीप संचालित निजी क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर बाद धावा बोल दिया. टीम का नेतृत्व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार चौधरी कर रहे थे. बताया जाता है कि लंबे समय से यहां निजी क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाइसेंस नहीं रहने पर क्लीनिक को सील कर दिया. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से प्रखंड में धड़ल्ले से चल रहे अवैध निजी क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया है. विभाग की इस तरह की कार्रवाई के बाद कई निजी क्लीनिक का शटर बंद हो गया. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि चकाई बाजार स्थित मिडिल स्कूल के समीप राजू वर्मा द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक का संचालन किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी, इसके बाद आज जांच की गयी. जांच में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक संचालन करते पाये जाने पर सील किया गया. विभाग की इस तरह की कार्रवाई से आक्रोशित क्लिनिक संचालक व उनके समर्थक सड़क पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और जांच टीम के वाहन को रोक दिया. इस कारण कुछ देर के लिए चकाई-बिचकोड़वा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. लोगों के आक्रोश को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वाहन से उतरकर बगल के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में चली गयी और इसकी सूचना चकाई थाने को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
