छठ पर्व पर नुमर गांव लौटे हरियाणा के डीजीपी, पत्नी संग दिया भागवान भास्कर को दिया अर्घ
छठ महापर्व की आस्था ने इस बार हरियाणा के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह को भी अपने पैतृक गांव नुमर खींच लाया.
बरहट . छठ महापर्व की आस्था ने इस बार हरियाणा के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह को भी अपने पैतृक गांव नुमर खींच लाया. बीते शनिवार को अपनी पत्नी नीतू सिंह के साथ गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा गांव उत्सवमय हो उठा. डीजीपी ओम प्रकाश सिंह की पत्नी नीतू सिंह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी भी बहन हैं. दोनों अपने गांव के छठ घाट पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया और परिवार सहित छठी मइया से प्रदेश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने बताया कि सरकारी जिम्मेदारियों के चलते लंबे समय से गांव नहीं आ पाए थे, लेकिन इस बार मैंने मन बना लिया था कि छठ पर्व अपने गांव में ही मनायेंगे. उन्होंने कहा कि गांव आकर बचपन की स्मृतियां ताजा हो जाती है और ग्रामीणों के स्नेह से हम अभिभूत हैं. ग्रामीणों ने भी डीजीपी दंपती के साथ छठ घाट पर पहुंचकर परंपरागत गीतों और आराधना में सहभागिता की. पूरा माहौल श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से सराबोर दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
