गुलिस्तां इलेवन ने जीता सीपीएल सीजन- 6 का खिताब

चकाई प्रखंड अंतर्गत लीलूडीह गांव स्थित मैदान पर आयोजित सीपीएल सीजन 6 का खिताब गुलिस्तां इलेवन ने एसडीएस इलेवन को 117 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर अपने नाम कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:24 PM

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत लीलूडीह गांव स्थित मैदान पर आयोजित सीपीएल सीजन 6 का खिताब गुलिस्तां इलेवन ने एसडीएस इलेवन को 117 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर अपने नाम कर लिया. वहीं मैच की समाप्ति के बाद जन सुराज नेता राहुल कुमार सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी एवं 51 हजार का चेक तथा उप विजेता टीम को ट्राफी एवं 31 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. इससे पहले फाइनल मुकाबले में टॉस एसडीएस इलेवन टीम ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुलिस्तां इलेवन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं इस दौरान अरुण दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 80 रनों का योगदान दिया. जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी एसडीएस इलेवन की टीम विशाल स्कोर के दवाब को झेल नहीं पाई और पूरी टीम मजह 87 रनों के कुल स्कोर पर धराशायी हो गई. इस प्रकार गुलिस्तां इलेवन की टीम 117 रनों से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही. वहीं मौके पर ट्राफी एवं चेक प्रदान करने के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में आप सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल भावना का परिचय दिया. साथ ही अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि आप सभी में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी हुई है। बस उसे निखारने की आवश्यकता है. सीपीएल के आयोजन से इन प्रतिभावों को निखरने में काफी बल मिलेगा. वहीं शानदार आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति का भी आभार व्यक्त किया. वहीं फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चंदन कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बबन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. मैच में दौरान निर्णायक की भूमिका रिंकू उपाध्याय एवं अभिषेक उपाध्याय ने निभाई. जबकि मैच के आंखों देखा हाल का वर्णन प्रमित उपाध्याय ने किया. मौके पर आयोजक प्रवीण उपाध्याय सहित साजन उपाध्याय, संजय उपाध्याय, शिवम उपाध्याय, प्रिंस, कन्हैया तिवारी, रंजन उपाध्याय, अतुल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है