श्रीकृष्ण गोशाला में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी गोपाष्टमी

मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:08 PM

झाझा . मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में मंगलवार को गोपाष्टमी पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया. इस दौरान सुबह से ही बड़ी संख्या में गौ-भक्त गोशाला पहुंचकर गौ-माता की पूजा-अर्चना में शामिल हुए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गोशाला में रह रहे मवेशियों को भोग लगाया. इस अवसर पर गोशाला परिसर में राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर भी पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान पूरा वातावरण गौ-माता की जय और जय श्रीकृष्ण के जयघोष से गूंज उठा. यजमान प्रशांत सुल्तानिया, गोशाला सचिव दयाशंकर बरनवाल उर्फ सोनू, उपाध्यक्ष सूरज बरनवाल ने बताया कि इस वर्ष गोपाष्टमी का आयोजन विशेष रूप से भव्य तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने समाज के लोगों से निरंतर गोशाला से जुड़े रहने व सहयोग करेने की अपील की ताकि यहां रह रहे गौ वंशों को बेहतर सुविधा और देखभाल हो सके. गोपाष्टमी पूजन के साथ-साथ शाम को भजन-संध्या और रात्रि जागरण का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कई कलाकार गौ-सेवा और भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय ग्रामीण और गौभक्त उपस्थित रहे. वातावरण पूरी तरह भक्ति और सेवा भावना से ओत-प्रोत रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है