चोरी की बाइक के साथ बकरा चोर गिरफ्तार, दूसरा फरार
थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के बैजला गांव से बकरा चोरी कर भाग रहे दो चोर में से एक चोर को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.
झाझा. थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के बैजला गांव से बकरा चोरी कर भाग रहे दो चोर में से एक चोर को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया चोर शहर के विशुराज सिंह के रूप में हुई है. थाने में मौजूद बकरा मालिक कैलू यादव, विकास कुमार आदि ने बताया कि दो युवक गांव में बाइक से आया और गांव में घूम रहे बकरा को उठाकर बाइक से भाग गया. हमलोगों ने भी बाइक से पीछा किया. करहरा गांव के समीप चोर की बाइक में टक्कर मारकर उसे रोका. इसमें एक चोर फरार हो गया. उसके बाद दूसरे चोर को गांव ले जाकर काफी पूछताछ की. लेकिन पकड़े गये चोर दूसरे चोर के बारे खुलकर नहीं बता रहा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़े गये चोर को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में गांव में बकरा की चोरी हो रही थी. इसलिए गांव के लोग सतर्क थे. चोर की बाइक और चोरी के बकरे को भी थाना लाया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. छानबीन में बाइक चोरी की निकली. जो झारखंड राज्य के जसीडीह के सोनू कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी के नाम से है. प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
