गणिनाथ सेवा टीम ने किया पौधारोपण

सामाजिक सरोकार और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित गणिनाथ सेवा टीम रविवार को लक्ष्मीपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में साफ-सफाई व पौधारोपण कार्यक्रम किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 7, 2025 9:40 PM

जमुई. सामाजिक सरोकार और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित गणिनाथ सेवा टीम रविवार को लक्ष्मीपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में साफ-सफाई व पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई, साथ ही हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया. सदस्यों ने कहा कि मंदिर एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और हरित रखने से समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश जाता है. अभियान का नेतृत्वसेवा टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान आर्किटेक्ट सागर कुमार, विद्या शंकर उपाध्याय, प्रभाकर रावत, राजीव रंजन, प्रमोद रावत, सोनू रावत, अनिल कुमार के साथ-साथ कई ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सदस्यों ने बताया कि टीम समय-समय पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पौधारोपण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां चलाती रही है, जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है