स्टार्टअप्स व रिसर्च प्रोजेक्ट्स में दक्ष होंगे भावी अभियंता

जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ने शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटने की दिशा में अहम कदम उठाया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 14, 2025 10:07 PM

जमुई . जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ने शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटने की दिशा में अहम कदम उठाया है. कॉलेज ने यूनिकॉर्नवर्च टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा और बीआरडीटी इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड पुणे के साथ आपसी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत कॉलेज के छात्रों को प्रशिक्षण और इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे, साथ ही संयुक्त शोध और विकास परियोजनाओं में भागीदारी का मौका मिलेगा. संस्थान ने इसे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देने और उन्हें रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि बताया है. बताते चलें कि यूनिकॉर्नवर्च टेक्नोलॉजीज एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो नवीन समाधान और सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है. वहीं, बीआरडीटी इनोवेशंस पुणे आधारित कंपनी है, जो शोध, नवाचार और उद्यमिता पर केंद्रित है. दोनों संस्थान इस एमओयू के तहत छात्रों को स्टार्टअप्स, रिसर्च प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्री लेवल की ट्रेनिंग में शामिल करेंगे. इससे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक कार्य संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा. कॉलेज प्रशासन का मानना है कि यह साझेदारी न केवल छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में भी मजबूत बनाएगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि जीईसी जमुई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर रहा है. यह समझौता छात्रों के लिए रोजगार, शोध और स्टार्टअप की दिशा में नए दरवाजे खोलेगा. इस दौरान प्रो. डॉ. एकता त्रिपाठी, डॉ. उत्सव कुमार सिंह, प्रो. मनीष कुमार समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे. सभी ने इसे कॉलेज और छात्रों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया. शिक्षकों ने कहा कि इससे जमुई जैसे जिले के युवाओं को बड़े शहरों की तरह अवसर मिलेगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. प्राचार्य ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह पहल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है