फुलवा देवी मौत मामले में ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज, हत्या का आरोप

चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में मंगलवार को फूलो देवी उर्फ फुलवा की संदिग्ध मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:27 PM

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में मंगलवार को फूलो देवी उर्फ फुलवा की संदिग्ध मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतका के पिता रजौन निवासी चंद्रिका यादव ने शिकायती आवेदन देकर फूलो देवी के पति नारायण यादव, भैंसुर व गोतनी सहित सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि मंगलवार को गांव के एक कुएं से फूलो देवी और उसकी दो बच्चियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला था. बच्चियां सुरक्षित बच गयीं, लेकिन फूलो की मौत हो गयी थी. प्रारंभ में मामले को आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन मायके पक्ष के लोगों ने उसी दिन स्पष्ट कर दिया था कि हत्या के बाद फूलो के शव को कुएं में डाल दिया गया ताकि इसे आत्महत्या समझा जा सके. मृतका के पिता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि बेटी फूलो देवी की शादी विशनपुर के नारायण यादव से की थी. दी पुत्री होने के बाद पति, भैंसुर व गोतनी सभी फूलो को तंग करने लगे. पुत्री पैदा करने का ताना देकर मार कर फेंकने की बात करने लगे. इस स्थिति में उनलोगों को समझाया भी गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. बीते 19 अगस्त को पति सहित भैसुर गोतनी सभी मिलकर फूलो की हत्या करने के बाद शव को गरभूटांड़ के समीप कुएं में डाल दिया. उसी गांव में ब्याही हुई एक और बेटी प्रमिला देवी ने फूलो की हत्या के बारे में खबर दी जिसके बाद हम सभी वहां पहुंचे. चंद्रिका यादव ने अपनी बेटी की हत्या किए जाने का दावा करते हुए अपने दामाद सहित सात लोगों को नामजद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है