हमारी सरकार बनते ही आपको महाजंगल राज से मिलेगी मुक्ति : तेजस्वी

राजद प्रत्याशी सावित्री देवी के पक्ष में शनिवार को चकाई उच्च विद्यालय के मैदान में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 8, 2025 9:11 PM

चकाई. राजद प्रत्याशी सावित्री देवी के पक्ष में शनिवार को चकाई उच्च विद्यालय के मैदान में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही घोषणा पत्र में किये गये सभी वादों को पूरा करूंगा. हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, झारखंड की तरह बिहार में भी मां-बहन योजना के तहत हर परिवार को हर माह आर्थिक मदद, पढ़ाई, दवाई, कमाई की व्यवस्था करने समेत सभी वादों को पूरा किया जायेगा. आप सभी जनता के सहयोग से नया बिहार बनाना है तथा इस महा जंगलराज से मुक्ति दिलाना है. 20 साल के इस कुशासन की सरकार में चारों और कुव्यवस्था फैली हुई है. रोज अपहरण, हत्या, लूट सरेआम हो रहा है, मगर बदनाम पूर्व की सरकारों को किया जाता है. इसलिए इस कुशासन की सरकार से अगर आपको मुक्ति पानी है, तो हर हाल में महागठबंधन की सरकार को लाना जरूरी है. हमारी सरकार ही आपको इन समस्याओं से मुक्ति दिलाएगी. उन्होंने मंच से वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को आप सभी लालटेन चुनाव चिह्न का बटन दबाकर राजद की प्रत्याशी सावित्री देवी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं. उन्हें आज कई स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करना है, इसलिए वे अधिक समय नहीं दे पा रहे हैं. सभा को आइपी गुप्ता, राजद प्रत्याशी सावित्री देवी आदि ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व खोरठा गायक कलाकार आशीष यादव ने अपने मनमोहक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव, डॉ रविशंकर यादव, देवी यादव, मनोज पांडेय, प्रो चंद्रशेखर पंडित, सिकंदर यादव, कालेश्वर यादव, बाबूराम किस्कू, कमलकांत पांडेय, दिनेश पासवान, नकुल यादव, लक्ष्मण पंडित, प्रवीण सिंह, लालू कुमार ललन, कारू पासवान, रमेश कुमार, राजीव कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है