नशे की हालत में चार लोग गिरफ्तार
शराब सेवन के विरुद्ध सोनो पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में बीते मंगलवार की रात्रि शराब के नशे में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
सोनो. शराब सेवन के विरुद्ध सोनो पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में बीते मंगलवार की रात्रि शराब के नशे में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान लखनकियारी गांव के हरे राम ठाकुर, डुमरी गांव के मनोज साह, सरधोडीह गांव के पवन कुमार के रूप में हुई. इनके अलावे गदवारा के एक व्यक्ति भी शराब सेवन को लेकर गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान डुमरी के जवाहर उच्च विद्यालय के समीप पुलिस ने चारों व्यक्ति को पकड़ा. उन पर शराब सेवन का शक था. ब्रेथ एनालाइजर से जब अल्कोहल सेवन की जांच की गई तब चारों लोग के शराब सेवन की पुष्टि हो गई. चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
