फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार

नगर परिषद क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित टाउन हॉल के सामने रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:37 PM

झाझा . नगर परिषद क्षेत्र के न्यू कॉलोनी स्थित टाउन हॉल के सामने रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. बताया जाता है कि मंगलवार को सभी ने चिकन खाने के बाद ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना, उसकी पत्नी पूजा कुमारी, सास सीमा देवी और तीन वर्षीय बेटी सिमरन कुमारी अचानक बीमार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया है. बीमार ओमप्रकाश ने बताया कि मंगलवार दोपहर बस स्टैंड से चिकन खरीदकर लाया था. लगभग 2:30 बजे परिवार ने खाना खाया. जिसके कुछ देर बाद सभी को गहरी नींद आ गयी. सात घंटे तक किसी को होश नहीं रहा. देर रात लगभग 10 बजे मुहल्ले के लोग पंखा लेने उनके घर पहुंचे. तब दरवाजा खटखटाने पर सीमा देवी बाहर आयी. लोगों ने मुझे भी उठाने की कोशिश की. लेकिन बेहोशी की हालत में रहने के कारण नींद नहीं खुली. स्थानीय लोगों ने स्थिति समझने के बाद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉ सदाब ने बताया कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं और फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. सबसे गंभीर स्थिति मुन्ना की थी. लेकिन अब बेहतर है. आशंका जताई जा रही है कि संभवतः भोजन पकाने के दौरान किसी जहरीले जीव के भोजन में गिर जाने से यह घटना हुई है. फिलहाल पूरे परिवार की हालत में सुधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है