फरार चल रहे चार आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 23, 2025 8:49 PM

झाझा. थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामडीह गांव निवासी सिकंदर दास और चंदन दास, जबकि बेलाटांड़ गांव निवासी अनिल यादव और पप्पू यादव शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में वारंट जारी था. उन्होंने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है