पांच लीटर महुआ शराब बरामद, महिला गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है.
चंद्रमंडीह. पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान के दौरान बासुकीटांड़ चौक पर थी. तभी सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सतशाला गांव में मंझो देवी पति बुलू पुजहर द्वारा देसी शराब का निर्माण एवं बिक्री की जा रही है. इसके बाद पुलिस तत्काल सतशाल गांव पहुंची. पुलिस जब मंझो देवी के घर के समीप पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजे के पास शराब की बिक्री की जा रही है. इसके बाद वहां से एक गैलन में रखे पांच लीटर महुआ देसी शराब को बरामद की गयी. साथ ही मौके से मौजूद मंझो देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने नरपेट पुजहर पिता चाको पुजहर के घर में छापेमारी की तो वहां से भी एक सफेद रंग के गैलन से 10 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया गया. वहीं इस दौरान पुलिस की भनक लगते ही नरपेट पुजहर मौके से फरार हो गया. छापेमारी के बाद पुलिस ने दोनों जगहों से बरामद कुल 15 लीटर देसी शराब को जब्त कर थाना ले आई. साथ ही गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया. छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक अशील कुमार रजक, सिपाही प्रवीण कुमार, आनंदी यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
