अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में लगी आग
प्रखंड क्षेत्र के पैरा-मटिहाना गांव स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में गुरुवार दोपहर आग लग गयी.
सोनो . प्रखंड क्षेत्र के पैरा-मटिहाना गांव स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन में गुरुवार दोपहर आग लग गयी. गांव से थोड़ी दूर श्याम पैरा के इलाके में स्थित इस डब्लूपीयू में लगी आग की लपटें देखते ही देखते तेज हो गयी. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल न हो सके. मौके पर 112 की टीम भी पहुंची. सूचना के दो घंटे बाद झाझा और चकाई से पहुंचे अग्निशमन टीम ने घंटों मशक्कत के बाद शाम में आग पर काबू पाया. इस बीच भीतर रखे कचरे और उसकी ढुलाई करने वाले ठेला जल गये. आग की इस घटना में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन को काफी क्षति हुई है. जगह जगह से प्लास्टर उखड़ गये और दीवारों में कई जगह दरारें आ गयी है. शाम तक अग्निशमन कर्मियों द्वारा कार्रवाई जारी था. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद तापमान कम होने पर ही भीतर की स्थिति की जानकारी मिल पायेगी. इस घटना में हुए क्षति का भी अभी आकलन नहीं किया जा सका है. आग लगने के कारण को लेकर फिलहाल लोग अंदाजा ही लगा पा रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने से कई घंटे पूर्व से ही उस इलाके में बिजली आपूर्ति बंद थी लिहाजा शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना को खारिज नहीं के बराबर है. वहीं ग्रामीणों ने सोनो में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की मांग भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
