मारपीट व छिनतई करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

प्रखंड क्षेत्र के बोड़वा निवासी मेरवी देवी ने मारपीट करने को लेकर थाने में आवेदन दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 30, 2025 9:50 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बोड़वा निवासी मेरवी देवी ने मारपीट करने को लेकर थाने में आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि मैं अपनी बेटी के घर बाबुबांक थी तभी जीतू रविदास, मंगल रविदास ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान उक्त लोगों ने मेरे गला में रहे चांदी की चेन भी छीन ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है