बिजली चोरी करने के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
अवैध विद्युत का उपयोग करने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
झाझा . अवैध विद्युत का उपयोग करने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर ने बताया कि जामुखेरेईया गांव निवासी छोटकी यादव की पत्नी किरण देवी मीटर बायपास पर बिजली का उपयोग कर रही थी. उन पर पहले से 13 हजार 9 सौ 77 रुपये बाकी है. इस बार 17 हजार 2 सौ 25 हुआ. उन पर कुल 31 हजार 2 सौ रुपया बकाया है. उसी गांव के बंगाली यादव पर पूर्व से 14 हजार 5 सौ 24 रुपया बाकी था. इस बार 17 हजार 2 सौ 25 रुपया बाकी हो गया. कुल मिलाकर बंगाली यादव पर 31 हजार 7 सौ 49 रुपया बाकी है. उसी गांव के विनोद यादव पर भी पूर्व से 11 हजार 1 सौ 62 रुपया बाकी है. इस बार चोरी करते हुए 17 हजार 2 सौ 25 हुआ. इस प्रकार विनोद यादव पर 28 हजार 3 सौ 87 रुपये का बकाया है. उन्होंने बताया कि पुरानी बाजार निवासी मुकेश रजक की पत्नी फुलवंती देवी पर 20 हजार 7 सौ 77, जबकि पुरानी बाजार निवासी करू राजक की पत्नी फुलवंती देवी पर भी 20 हजार 7 सौ 77 रुपया अवैध विद्युत उपयुक्त करने का बकाया है. इसे लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
