आपसी विवाद में मारपीट, तीन महिला घायल

12 नंबर की पुलिस ने लाया सदर अस्पताल

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:20 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा मुहल्ले में मामूली विवाद में हुई मारपीट में मंगलवार की रात एक ही परिवार की तीन महिलाएं घायल हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 112 नंबर की पुलिस टीम को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल महिलाओं को सदर अस्पताल लाया. घायल रेखा देवी, उनकी सास मीरा देवी, बेटी बबीता कुमारी ने बताया कि मामूली बात को लेकर पड़ोसी उमेश यादव, टुनटुन यादव ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव करने के बाद हमलोगों की जान बच सकी. घायल के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस छानबीन कर रही है.

मारपीट को लेकर थाने में दिया आवेदन: झाझा.

थाना क्षेत्र के रजलाकला पंचायत के कन्हाईडीह गांव निवासी युवक मो सरफराज ने बंधक बनाकर मारपीट करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मैं बैंगलुरू में रहकर काम करता हूं. इन दिनों अपना घर आया हूं. मंगलवार की रात गांव के ही प्रमोद नईया, इंद्रदेव कुमार, गनौरी कुमार, लालमोहन कुमार मेरे घर पर आया और अपने साथ चलने को कहने लगा. उक्त लोग मुझे जबरन घर से कुछ दूर ले जाकर सुनसान में रहे एक घर के छत पर ले जाकर रस्सी से बांधकर मारपीट करने लगा. मैं किसी तरह से उक्त लोगों के चंगुल से बचकर भाग निकला और अपनी जान बयी. उन्होंने थानाध्यक्ष संजय कुमार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version