भूमि विवाद में मारपीट, पांच घायल

नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में मंगलवार को भूमि विवाद की रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 9, 2025 9:22 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में मंगलवार को भूमि विवाद की रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से तीन तथा दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हो गये. परिजन द्वारा सभी घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एक पक्ष से घायलों में रेखा देवी, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार तथा दूसरे पक्ष से सुनील तांती और सुशील कुमार शामिल हैं. दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है