आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटा, जांच में जुटी पुलिस

जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव में सोमवार को आपसी विवाद में पिता के साथ मिलकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को लाठी- डंडे से पीटकर घायल कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:03 PM

जमुई. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव में सोमवार को आपसी विवाद में पिता के साथ मिलकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को लाठी- डंडे से पीटकर घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल अनिल कुमार यादव ने बताया कि मेरे पिता सकलदीप यादव और छोटा भाई छोटू कुमार यादव पर लगाते हुए बताया कि मैं अपना मवेशी को हमेशा की तरह अपने जमीन पर बांधे थे. उसके बाद मेरा छोटा भाई छोटू कुमार यादव भी अपना मवेशी को लेकर आया और मेरे मवेशी के पास ही बांध दिया. जब उसको मवेशी हटाने के लिए कहा गया तो छोटे भाई ने पिता के साथ मिलकर लाठी-डंडा से मारपीट शुरू कर दिया. जिससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है