वाहन साइड करने के विवाद में मारपीट, तीन घायल

थाना क्षेत्र के आचार्यडीह गांव के समीप शनिवार की देर शाम सड़क पर गाड़ी साइड करने की मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी और लाइसेंसी पिस्टल छीन लेने व फायरिंग की भी बात सामने आयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 24, 2025 9:31 PM

सिकंदरा . थाना क्षेत्र के आचार्यडीह गांव के समीप शनिवार की देर शाम सड़क पर गाड़ी साइड करने की मामूली बात को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी और लाइसेंसी पिस्टल छीन लेने व फायरिंग की भी बात सामने आयी. इस झड़प में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आचार्यडीह गांव के समीप सड़क पर गाड़ी साइड करने को लेकर आशीष गुप्ता एवं गुड्डू पासवान की दूसरे पक्ष के प्रदीप यादव और विपिन कुमार से कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. इस दौरान ग्रामीणों ने आशीष गुप्ता व गुड्डू पासवान के साथ मारपीट की और आशीष गुप्ता से लाइसेंसी पिस्टल छीन लिया. बताया जाता है कि हंगामे के दौरान पिस्टल से फायरिंग भी की गई, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी. मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य सुनील पासवान भी चोटिल हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने आशीष गुप्ता को एक घर में बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विपिन यादव के घर में बंधक बना कर रखे गए आशीष गुप्ता को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया. इस दौरान पुलिस ने आशीष गुप्ता से छीना गया लाइसेंसी पिस्टल भी मौके से बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी जब्त किया है. मारपीट की घटना में घायल हुए आशीष गुप्ता, गुड्डू पासवान व दूसरे पक्ष के घायल विपिन यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत आशीष गुप्ता व गुड्डू पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना हुई है, जिसमें दोनों तरफ से तीन लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है