बकरी चराने के विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

थानाक्षेत्र की हथिया पंचायत स्थित बलियो गांव में बुधवार को बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 8:54 PM

झाझा . थानाक्षेत्र की हथिया पंचायत स्थित बलियो गांव में बुधवार को बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाना में एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के संतोष शर्मा ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनकी बकरी विनोद शर्मा की खाली जमीन में चर रही थी, जिसे विनोद ने मारकर घायल कर दिया. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बाद में विवाद मारपीट में बदल गया. आरोप है कि बासुकी मिस्त्री और रीता देवी ने लोहे के रॉड व लाठी से संतोष के परिवार पर हमला कर दिया, जिससे उसकी पत्नी और बहन घायल हो गयी. वहीं, दूसरे पक्ष के विनोद शर्मा ने अपने आवेदन में कहा है कि संतोष शर्मा, कन्हैया शर्मा और गोपाल शर्मा उनकी खेत में घुसकर बकरी से फसल चरवा रहे थे. विरोध करने पर उनलोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. विनोद ने बताया कि संतोष ने तलवार से वार किया, जिससे उनकी हथेली कट गई. साथ ही जेब में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिए गए. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संतोष शर्मा और विनोद शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है