मवेशी बधाने के विवाद में मारपीट, एक घायल

मोहनपुर थाना क्षेत्र के काला गांव में मंगलवार को मवेशी बाधने के विवाद को लेकर पिता और पुत्र में जमकर मारपीट हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:12 PM

लक्ष्मीपुर . मोहनपुर थाना क्षेत्र के काला गांव में मंगलवार को मवेशी बाधने के विवाद को लेकर पिता और पुत्र में जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में छोटा पुत्र और पिता ने मिलकर बड़े पुत्र को लाठी डंडे से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को ग्रामीणों वो स्वजनों ने आनंन फ़ानन में रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक काला गांव निवासी अनिल यादव है. उक्त घटना की जानकारी देते हुए घायल अनिल कुमार यादव ने बताया कि वह हमेशा अपना मवेशी को अपने हिस्से की जमीन में बांधा करता था. घटना के दिन भी वह अपने जमीन पर मवेशी को बांध रहा था. इसी दौरान छोटा भाई छोटू यादव आकर विवाद करने लगा. विवाद बढ़ने पर भाई छोटू यादव और पिता सकलदेव यादव ने मुझे लाठी डंडे से सर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उक्त मामले को लेकर पीड़िता अनिल यादव द्वारा मोहनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कर कार्रवाई का गुहार लगाया है. उक्त मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि इस मामला को लेकर मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है