सेविकाएं वोटरों को कर रहीं जागरूक
चकाई परियोजना अंतर्गत बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान शपथ समारोह एवं जन संवाद कार्यक्रम किया गया.
चकाई . चकाई परियोजना अंतर्गत बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान शपथ समारोह एवं जन संवाद कार्यक्रम किया गया. बूथ लेवल अधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र मोहिलिया केंद्र संख्या 70, वार्ड संख्या 12, बूथ संख्या 345 पर संचालित किया गया. इस अवसर पर मतदान के महत्व, प्रत्येक मत की महत्ता तथा जागरूक मतदाता बनने की आवश्यकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी और लोगों को मतदान की शपथ दिलायी गयी. जन संवाद के माध्यम से महिलाओं, युवाओं तथा प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित किया गया. कार्यक्रम में सेविका सुनीता हांदसा एवं बूथ लेवल अधिकारी प्रभाकर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
