मामूली विवाद में महिला होमगार्ड जवान व पुत्र को पीटकर किया घायल

सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में सोमवार को मामूली विवाद में पड़ोसियों ने महिला होमगार्ड जवान व उसके पुत्र को पीटकर घायल कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 3, 2025 7:10 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में सोमवार को मामूली विवाद में पड़ोसियों ने महिला होमगार्ड जवान व उसके पुत्र को पीटकर घायल कर दिया है. परिजनों द्वारा घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला होमगार्ड जवान कल्याणपुर मोहल्ला निवासी संजीव कुमार राम की पत्नी रीना कुमारी ने बताया कि मेरे पड़ोसी राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक राम अक्सर अपने घर का गंदा पानी मेरे दरवाजे पर फेंक देता है. इसे लेकर कई बार उन्हें मना किया गया, लेकिन वे नहीं माने और सोमवार की सुबह भी गंदा पानी फेंक दिया. जिसका विरोध करने पर अशोक राम उनका पुत्र रीतू राज आर्यन उर्फ सुमन व हर्षवर्धन और अनिता देवी अचानक लाठी-डंडा से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे पुत्र प्रियांशु राज को भी पीटकर घायल कर दिया. घायल द्वारा घटना की लिखित सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है