दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में छाया मातम

सदर थाना क्षेत्र के भाटचक गांव में शनिवार दोपहर एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 4, 2025 9:42 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के भाटचक गांव में शनिवार दोपहर एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया. मृत युवक भाटचक गांव के ही सुभाष कुमार (38 वर्ष), पिता बालदेव साव है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर सुभाष अपने घर के एक कमरे में गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला. शक होने पर जब परिजनों ने दरवाजा खोला, तो देखा कि वह पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज छानबीन कर रही है. सुभाष की मौत के बाद से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे पुत्रों को छोड़ गया है. घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन है और लोग परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे.

ग्रामीणों में चर्चा, प्रेम प्रसंग से जुड़ा था मामला

गांव में चर्चा है कि सुभाष का बगल की ही रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसे लेकर उसके घर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है