ट्रक व ऑटो की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर
चिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा मोड़ के समीप रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
चकाई . चिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा मोड़ के समीप रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. प्रत्यक्षदर्शी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि घटना के बाद हुई तेज आवाज सुनकर जब हमलोग बाहर आये तो देखा कि सड़क पर ऑटो मलबा में बदल चुका था. उसके अंदर बैठे पिता-पुत्र बुरी तरह घायल थे. तभी इसकी सूचना चिहरा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही चिहरा थानाध्यक्ष रिंकू रजक पुलिस बल के साथ पहुंचे और ओटो में फंसे पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के डोमचांच निवासी टेंपो चालक तैयब अंसारी के रूप में की गयी है. वहीं गंभीर रूप से घायल उसके पुत्र मुदस्सिर अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों पिता-पुत्र पुराना टायर की खरीद-बिक्री का काम करते थे और इसी सिलसिले में डोमचांच से चकाई की ओर आ रहे थे. इसी बीच दुम्मा के घुमावदार मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर गिरिडीह की ओर फरार हो गया. पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गयी है. थानाध्यक्ष रिंकू रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हादसे की सूचना से इलाके में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
