नाबालिग के अपहरण के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित सहिया गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
झाझा . थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित सहिया गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित छोटू कुमार व उसके पिता भरत यादव है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहिया गांव की महिला ने गांव के ही एक युवक पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने झाझा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिला ने बताया कि गांव के भरत यादव व उसके पुत्र छोटू कुमार से पहले से भूमि विवाद चल रहा था. इसी विवाद के दौरान आरोपितों ने बार-बार धमकी दी थी. महिला का आरोप है कि उसी क्रम में उसकी नाबालिग पुत्री अचानक लापता हो गयी. जब वह भरत यादव के घर गयी और बेटी के बारे में पूछा, तो आरोपितों ने कहा कि जो करना है कर लो, तुम्हारी बेटी को छोटू कुमार लेकर फरार हो गया है. महिला ने बताया कि उसकी बेटी नाबालिग है और घटना के समय वह करीब 10,000 रुपया मूल्य का सोने का टॉप्स, 10,000 रुपया मूल्य का लॉकेट पहन रखी थी. साथ में उसके पास बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटू कुमार एवं उसके पिता भरत यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
