बर्बाद हुई फसल की मुआवजा को लेकर किसानों ने जिला प्रशासन से किया मांग

गेहूं की खेती करने में खाद, बीज, पटवन करने में काफी पैसा खर्च करना पड़ा था

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 16, 2025 6:35 PM

झाझा. तेज आंधी-बारिश से बर्बाद हुई फसल मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों किसानों ने नरगंजो गांव के समीप प्रदर्शन किया. किसान चिंटू कुमार, सुनील कुमार, जितेंद्र यादव,चुनका बास्के, संजय सोरेन, अशोक सोरेन, मुकेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि गेहूं की खेती करने में खाद, बीज, पटवन करने में काफी पैसा खर्च करना पड़ा था और फसल जब पक कर तैयार हुआ तो आंधी-बारिश के चपेट में आकर नुकसान हो गया. वर्षा के कारण खेत में गेंहू की बाली सड़ गया और हमलोगों को काफी नुकसान हो गया है, हमें साल भर खाने की चिंता सता रहा है. किसानों ने बर्बाद हुई फसल का आकलन करवाकर जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है