सर्पदंश से किसान की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

सदर प्रखंड क्षेत्र के छठ्ठू धनामा गांव में शनिवार की देर रात सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 12, 2025 8:52 PM

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के छठ्ठू धनामा गांव में शनिवार की देर रात सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान छठ्ठू धनामा गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप साव था. बताया जाता है कि मृतक दिलीप साव शनिवार की देर रात शौच के लिये निकला था, इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. परिजन द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक दिलीप साव की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दिलीप साव की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है