दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसीजी जांच की सुविधा

ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग ने ईसीजी जांच सुविधा शुरू की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 27, 2025 9:44 PM

गिद्धौर . ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारी से बचाव और नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग ने ईसीजी जांच सुविधा शुरू की है. इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में बुधवार से ईसीजी जांच की सुविधा प्रारंभ की गयी, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल रही है. दिग्विजय सिंह सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि हृदय रोग की जांच और बचाव सेवाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचे. उन्होंने बताया कि ईसीजी मशीनों के माध्यम से अब गांव-गांव जाकर भी जांच सुविधा दी जा रही है. इससे मरीज समय रहते जांच कराकर सटीक इलाज करवा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में अब तक 480 मरीजों का ईसीजी परीक्षण किया गया है. इसमें सबसे अधिक 103 जांच दिग्विजय सिंह सीएचसी गिद्धौर में की गयी है. इसके अलावा झाझा रेफरल अस्पताल में 89, खैरा सीएचसी में 69, लक्ष्मीपुर में 61, चकाई में 51 मरीजों की जांच की गई. सदर अस्पताल में 33, इस्लामपुर नगर पीएचसी अलीगंज में 25, सिकंदरा सीएचसी में 22, सोनो में 19 तथा बरहट पीएचसी में 8 मरीजों की ईसीजी जांच की गयी. डॉ सिंह ने बताया कि लोगों से हृदय से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करने और समय पर जांच कराने की अपील की है ताकि समय रहते बीमारी की पहचान कर जीवन की रक्षा की जा सके. ईसीजी सेवा की शुरुआत से मरीजों में इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ी है और स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की उपस्थिति में भी इजाफा हुआ है. ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें निजी अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ रहा और सरकारी अस्पतालों में ही उन्हें आवश्यक जांच की सुविधा मिलने लगी है. इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है