पटना-पुरी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में हुआ विस्तार
आगामी दुर्गा पूजा, छठ, दीपावली पर्व के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने पुरी व बेंगलूरु के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है.
झाझा. आगामी दुर्गा पूजा, छठ, दीपावली पर्व के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने पुरी व बेंगलूरु के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अप-डाउन पटना-पुरी-पटना स्पेशल झाझा-जसीडीह- आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से आगामी 28 अगस्त से 25 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालन होगा. यह स्पेशल ट्रेन पटना से सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे पुरी पहुंचती है. इसी तरह गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से आगामी 29 अगस्त से 26 दिसम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को कुल 18 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालन होगा. यह स्पेशल ट्रेन पूरी से अपराह्न 02.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह10.45 बजे पटना पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि अप-डाउन पुरी-पटना-पुरी स्पेशल झाझा-जसीडीह- आसनसोल-दानकुनी-खड़गपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से आगामी 13 सितंबर से 29 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कुल 12 फेरा पूजा स्पेशल के रूप में परिचालन होगा. यह स्पेशल ट्रेन पुरी से अपराह्न 02.55 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से आगामी 14 सितंबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को कुल 12 फेरे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेगी. यह स्पेशल पटना से दिन के 1.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.45 बजे पुरी पहुंचती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
