स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन के लिए चलायी जा रही चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:21 PM

झाझा. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन के लिए चलायी जा रही चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि बख्तियारपुर-झाझा-आसनसोल-भुवनेश्वर के रास्ते चलायी जा रही गाड़ी संख्या 6085 अरणाकुलम-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अरणाकुलम से 29 अगस्त से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 06086 पटना-अरणाकुलम स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना से 01 सितंबर से 01 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जायेगी. उक्त ट्रेन का झाझा रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव है. जिससे क्षेत्र से सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है