भीम आर्मी के संगठन का विस्तार
स्थानीय सर्किट हाउस में रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले भीम आर्मी से जुड़े लोगों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश राज अंबेडकर की अध्यक्षता में हुई.
चकाई. स्थानीय सर्किट हाउस में रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले भीम आर्मी से जुड़े लोगों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश राज अंबेडकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला एवं प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से राजीव कुमार दास को चकाई का प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. इसके अलावे जिला प्रभारी साजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार, जिला सचिव सिक्की प्रियदर्शी, जिला कोषाध्यक्ष ओकार कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी के पद पर अमित कुमार का मनोनयन किया गया जबकि प्रखंड कमेटी में प्रखंड उपाध्यक्ष के पद पर चुन्नू कुमार, प्रखंड महासचिव के पद पर विष्णु देव कुमार, प्रखंड सचिव के पद पर धर्मेंद्र कुमार दास, प्रखंड मीडिया प्रभारी निरंजन कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एवं प्रखंड प्रवक्ता सुमन कुमार को मनोनीत किया गया औऱ सभी लोगों से संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
