दिव्यांगता शिविर में 330 दिव्यांगों की हुई जांच

सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया. उक्त शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये दिव्यांगों की जांच की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:43 PM

जमुई. सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया. उक्त शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये दिव्यांगों की जांच की गयी. शिविर में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीष कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आंनत, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ साजिद हुसैन तथा ईएनटी के डॉ नवीन चंद्र गुप्ता मौजूद थे. जानकारी देते हुए सीएस कार्यालय के वरीय लिपिक विपिन कुमार ने बताया कि जांच शिविर में कुल 330 दिव्यांगों की जांच की गयी. जिसमें हड्डी रोग से संबंधित कुल 178, नेत्र रोग से 52, मानसिक रोग से 20, ईएनटी के 50 तथा फाइलेरिया के 30 दिव्यांगों का जांच किया गया. उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत दिव्यांगजनों के बीच प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा. बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया गया है. शिविर में दिव्यांगता जांच के बाद उक्त लोगों का यूडीआईडी कार्ड भी निर्गत किया जाना है. दिव्यांगता जांच शिविर मौके पर सुशील कुमार शर्मा, पिरामल से रजनीश कुमार, राकेश कुमार, सुबोध कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है